समर जायसवाल –

आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के पंचदेव मन्दिर प्रांगण में अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रतीक #स्वर्गीयपण्डितदीनदयालउपाध्याय जी की पुण्यतिथि #समर्पणदिवस के रूप में मनाई गई ! इस दौरान वक्ता के रूप में जिलाकार्य समिति के सदस्य #मनोजमिश्रा के द्वारा पण्डित जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा २५सितम्बर १९१६ को जन्मे दीनदयाल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और कुशल संगठनकर्ता थे!तथा #भारतीयजनसंघ के अध्यक्ष भी रहे थे उनका उद्देश्य स्वतंत्रता की पुर्नरचना के प्रयासों के लिये विशुद्ध भारतीय तत्व-दृष्टि प्रदान करता था !उपाध्यक्ष जी पत्रकार होने के साथ साथ चिंतक व लेखक भी ! इस उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये दुद्धी मण्डल अध्यक्ष #मनोजसिंहबबलू ने कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पण्डित दीनदयाल जी के कार्यकुशलता और क्षमता से प्रभावित होकर कहा था “यदि मुझे दो दीनदयाल और मिल जाय तो में भारतीय राजनीति का नक्शा ही बदल दु” अतः आज उनके कार्यकुशलता से हम सब भी प्रभावित होकर भाजपा पूरे प्रदेश में समर्पण दिवस के रूप में उनकी पुण्यतिथि मना रही है!कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया!

इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुरेंद्र प्रताप सिंह, वरुण जौहरी(वरिष्ठ भाजपा नेता),कलावती देवी(जिलामंत्री महिला मोर्चा),राहुल एडवोकेट,दीपक गुप्ता,धनंजय रावत(मण्डल उपाध्यक्ष),मनीष जायसवाल(मण्डल महामंत्री व आईटी संयोजक),अरुण साहनी(मण्डल कोषाध्यक्ष),सोनू जायसवाल(मण्डल सह संयोजक I.T),विवेक गुप्ता,भानुप्रताप सिंह(सेक्टर संयोजक I.T),दिग्गज जौहरी,रूपनारायण(बूथ अध्यक्ष),सहित भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे!!

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal