किसान के हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस-बाजीराव

सोनभद्र।आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी पूर्वी जोन माननीय बाजीराव खड़े जी का आगमन जनपद सोनभद्र में हुआ, किसान आंदोलन की रूपरेखा को लेकर बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों की हक की लड़ाई और मौजूदा समय में जिस प्रकार की परिस्थितियों को किसान झेल रहा हैचाहे बिजली का बिल हो, चाहे वह कर्जा माफ हो ,गांव में पशुओं के द्वारा फसलों का नुकसान किया जाना, धान खरीद की बात हो, सुखा ओला बारिश की मार हो, बिजली के बिल की बात हो, इन सारी बातों को जिसको लेकर किसान लगातार परेशानी का सामना कर रहे हैं उनकी बातों को लड़ने का और उनका हक दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी ।बाजीराव खड़े ने कहा कि दसों ब्लॉक में कमेटी घोषित कर दी गई है कमेटी के लोगों के द्वारा किसानों के पास जा कर उनकी मांग पत्रों को भरना और सब से मिलने का काम करेगी कांग्रेस पार्टी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी सोनभद्र देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में यह सभी कांग्रेसियों/ पदाधिकारियों का दायित्व की किसानों के घर जाकर उनसे मिलकर उनकी कठिनाइयों उनकी परेशानियों को समझकर और मांग पत्र भरवाए । उसकी एक प्रतिलिपि किसान को भी दी जाएगी । सोनभद्र के कोडिनेटर शिव शंकर चौबे जी ने कहा कि लगातार ब्लॉक के लोगों से व किसान से मिलकर मांग पत्र भरवाया जा रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ , नामवर कुशवाहा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु), राजबली पांडे, जितेंद्र पांडे ,बद्री गोड़,कन्हैया पांडेय, सुशील पाठक,श्रीकांत मिश्रा, प्रदीप चौबे,राजू त्रिपाठी ,गोपाल पाठक ,शालिग्राम कनौजिया, रामकेश पनिका,सीतला सिंह पटेल,बंसी पांडेय,बृहस्पति भारती उपस्थित रहे ।

Translate »