किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रेस कांफ्रेंस

सोनभद्र।आज 8 जनवरी 2020 को सिंचाई डाक बंगला रावर्टसगंज सोनभद्र में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान जन जागरण अभियान के तहत मकशूद खां के नेतृत्व में जिला प्रभारी मणिन्द्र मिश्रा, द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई है और सरकार से मांग करती है कि किसानों का कर्जा माफ हो बिजली का बिल हाफ हो गांव गांव में गौशाला दो या रखवाली भत्ता दो गन्ने का पूरा भुगतान किया जाए और उसका दाम 400 प्रति कुंटल किया जाए धान खरीद हाथों हाथ का दाम 25 00 प्रति कुंटल हो सूखा ओला बारिश की मार से परेशान किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए गेहूं की खरीद हाथों हाथ हाथों हाथ हो और 3200 रूपर प्रति कुंटल भाव हो पुआल का सौ रूपए कुन्टल भुगतान किया जाय। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसानों के हित के लिए प्रतिबंध है जन जागरण कांग्रेश के कार्यकर्ता किसानों में जन जागरण करने हेतु गांव गांव भ्रमण करेंगे एवं किसानों को जागरूक करेंगे।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ,निवर्तमान करवा के अध्यक्ष नामवर सिंह कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के वर्तमान पदाधिकारी जगदीश प्रसाद मिश्रा,अरविंद कुमार सिंह ,गोपाल स्वरूप पाठक ,राजबली पांडे, कन्हैया पाण्डेय ,नागेश मणी पाठक ,निगम मिश्रा ,रामानंद पांडे, शालिग्राम कनौजिया, जितेंद्र देव पांडे ,बंशीधर पांडे, अरविंद कुमार ओझा, बृजेश तिवारी,राजीव कुमार तिवारी, अश्विनी कुमार तिवारी, अमरीश देव पांडे, दयाशंकर देव पांडे, अनिल कुमार सिंह,संजय सिंह ,कर्म राज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार पांडे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे, श्रीकांत मिश्रा ,प्रदीप कुमार चौबे, शीतला सिंह पटेल ,मनीष जायसवाल, मोहन वियार, रामकेश पनिका, विनोद कुमार पाठक, राम बिलाश पनिका आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »