जिला प्रशासन के चौकसी के बावजूद भी ओभर लोड वाहन जारी

तू डाल-डाल मैं पात-पात की कहावत
हुआ चरितार्थत

गुरमा सोनभद्र शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कुछ सर्वार्थ निहित लोगों व्दारा आज तक ओभर लोड वाहनों का सिलसिला रात के अंधेरे में जारी है।
जानकारों की मानें तो इस खेल में खनिज विभाग वैरियर की भुमिका अहम अदा कर रहा ।इन दिनों जिला प्रशासन के चौकसी के बाद वाहन स्वामियों में एक उम्मीद जगी थी कि अब सभी वाहन अण्डर लोड चलने से सभी को सहुलियत के साथ राजस्व की क्षति एक हद रूक जायेगी । लेकिन इन दिनों गिने चुने सक्रिय दलाल रात के अंधेरे में खनिज विभाग बैरियर के मिलिभगत से लोकेशन के आधार पर एक निश्चित सुविधा शुल्क देकर पास कराया जा रहा है।जो अन्य अण्डर लोड वाहनों के नुक़सान के साथ राजस्व की भी क्षति कर रहे हैं।
वाहन स्वामियों ने शासन प्रशासन से दलाल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »