डाला|स्थानिय नई बस्ती हिन्दलवली पब्लिक स्कुल में मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| मॉं सरस्वती वंदना व माल्यापर्ण करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई ,कार्यक्रम की मुख्यअतिथि चोपन ब्लाक प्रमुख बबली अहमद मौजूद रही|

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कुल में वार्षिकोत्सव पर बच्चों द्वारा लोकगीत, नृत्य, कव्वाली, मॉ भारती को सम्मान करने की अपील लघु नाटक के माध्यम से की गई। मुख्यअतिथि श्री बबली ने कहा की नन्हे मुन्हे बच्चे जो कल के भविष्य है इन्हे सवारनें का काम गुरुजन करते है,शिक्षा जितना मजबुत होगी हमारा देश उतना ही आर्थिक रुप से मजबुत होगा,

बच्चों को सशक्त बनाने में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है| 40 कार्यक्रमों कि प्रस्तुति में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें अंत में पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर मुकेश जैन , मुन्ना , इन्दु शर्मा समेत सैकडो लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal