समर जायसवाल –
दुद्धी – भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।संचालन कर रहीं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रारंभ और उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा किया।सात दिवसीय विशेष शिविर के गतिविधियों की आख्या पर भी चर्चा किया ।
मुख्य अतिथि के औपचारिक स्वागत के पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।प्राचार्य जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला और बताया कि शिष्य का गुरु के प्रति समर्पण का भाव निश्चित रूप से प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर जगजीत सिंह ने भी स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उद्घाटन सत्र के पश्चात द्वितीय पाली में स्वयंसेवकों ने शिवालय मंदिर पर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर डॉ हरिओम वर्मा, उमेश कुमार गुप्त, रामचंद्र कुमार, सुरेश कुमार, संतोष सिंह, मोहम्मद शहबाज खां, नंद बिहारी सिंह और बहुतायत संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे