छोड़ी गई ट्रकों को जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर पुनःकब्जे में ली बभनी पुलिस।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बिचौलियों के आने पर बभनी पुलिस ने दो ट्रकों को छोड़ा।

बभनी। छत्तीसगढ़ से वाराणसी की ओर जाने वाली कई ट्रकों के द्वारा अवैध खनीजों का परिवहन किया जा रहा है रविवार की सुबह बभनी पुलिस के द्वारा चार ट्रकों को पकड़ लिया गया था परंतु बिचौलियों के माध्यम से दो ट्रकों को छुड़ा लिया गया था परंतु जहां दिन-रात खनिजों का अवैध कारोबार बिना परमिट धड़ल्ले से किया जा रहा है यदि लोगों की मानें तो दलालों के माध्यम से हर थानास्तर पर ट्रकों को पार कराया जा रहा है रविवार की सुबह चार ट्रकों को पकड़ा गया और दो ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया गया और दो ट्रकों को जनता महाविद्यालय के परिसर में खड़ा करा दिया गया मामले की जानकारी पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे बभनी व म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार की शिकायत पर ट्रकों के स्थान बदल दिए गए और ट्रकें भागकर एसार पेट्रोल पंप डुभा पर में खड़ी कर दी गई। सूचना पर दोनों मंडल अध्यक्षों ने बभनी थाने पहुंचकर क्षेत्राधिकारी दुद्धी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया परंतु घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची बाद में प्रमोद दुबे ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया इसके पश्चात उपजिलाधिकारी दुद्धी ने बभनी थाने में फोन किया तब बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा ने ट्रकों को कब्जे में लिया थानाध्यक्ष ने बताया कि सैकड़ों अवैध गाडियां चल रही हैं यदि मंडल अध्यक्ष चाहें तो मैं सभी वाहनों को खड़ा करा सकता हूं तब जाकर पुलिस के द्वारा पकड़ी गई ट्रकों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया पूरे मामले को देखते हुए यह बात सामने आती है कि पुलिस के द्वारा ट्रकों को पकड़ने के पश्चात छोड़ क्यों दिया गया। बताते चलें कि दो माह पूर्व छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर से बड़होर गांव में चोरी कर भैंसें लाई गई थीं जब ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया तो पशु तस्करों को पुलिस के द्वारा छोंड़ दिया गया था।जब छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक को सूचना दिया गया तब छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा छ: पशु तस्करों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया था जिसमें तीन तस्कर बभनी थाना क्षेत्र के समीप के ही थे।इस तरह के मामलों को लेकर बभनी पुलिस के हाथ-पांव फूलते नजर आते हैं इस तरह से ट्रकों को छोड़ने के मामले भी संदिग्ध लगते हैं।

Translate »