वृजेश दुबे की रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरी में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान…..
रेनुकूट/पिंपरी आज 30 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरी में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2020 को लेकर विशेष बैठक संपन्न हुई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री अजीत गुप्ता एवं सभासद श्री सुरेश चौरसिया रहे, इस बैठक में श्री अजीत गुप्ता ने लोगों को कुष्ठ रोग से संबंधित समस्त जानकरी दी जिसमें कुष्ठ रोग के लक्षण, कुष्ठ रोग के कारण, बीमारी कैसे फैलती है, इसका इलाज इत्यादि सभी जानकारियां लोगों को बताए एवं वहां उपस्थित सभी लोगों से आग्रह भी किया गया कि यदि कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीड़ित है तो उसे इसके बारे में बताएं ताकि उसका इलाज समय रहते हो जाए साथ में यह यह भी बताया कि कुष्ठ रोग से संबंधित इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में होंगे इस मौके पर विनोद सिंह एल.ऐ.,मंजू देवी ए.एन.एम., वंदना पांडेय ए.एन.एम., अर्पिता यादव ए.एन.एम., इंद्र बहादुर सिंह फार्मस्टिक( होम्योपैथिक) रामानंद सिंह वार्ड बॉय
“कुष्ठ के विरुद्ध, आखरी युद्ध”