डायट प्रशिक्षण केंद्र में क्रिकेट मैच को लेकर चले ईट पत्थर-लाठी डंडे

सोनभद्र।मंगलवार की शाम उरमौरा स्थित डायट प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए आए छात्रों में क्रिकेट खेलने को लेकर वीरमती कालेज घोरावल के छात्रों के द्वारा बॉलिंग सही एक्शन के तहत नहीं फेंकी जा रही थी जिस पर बैट्समैन को खेलने में काफी समस्या हो रही थी उसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के चोटिल खिलाडियों का कहना था कि सही एक्शन के तहत बॉलिंग करो नहीं तो हम लोग नहीं खेलेंगे।

उसी दौरान वीरमति कॉलेज घोरावल से आए हुए छात्रों मे कहासुनी होने लगी देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई की दोनों तरफ से डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे सुत्रों के हावाले से पता चला कि दूसरे पक्ष के अंकित पांडेय, अमरीश तिवारी, क्षितिज सिंह,तेज प्रताप यादव निवासी आजगढ और एक अज्ञात को चोटे आई है। मारपीट की सूचना पर पहुची डायल 112 और स्थानीय कोतवाली पुलिस स्पेक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा अपने हमराहीओं के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिस की गाड़ी देखते ही वीरमति कॉलेज घोरावल के छात्र वहां से भाग निकले। उनके साथ मारपीट में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही। जिससे उनको मारपीट में सहयोग मिलने के कयास लगाये जा रहे है।वही मौके पर कुछ छात्रों ने बात चीत के दौरान बताया कि मारपीट के समय रिकॉर्डिंग की जा रही थी जिसमें काशी सिंह पुत्र विभूति नारायण सिंह नाम का छात्र उक्त मोबाइल को छीन कर भाग गया समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई कि उक्त मोबाइल किसका था। जानकारी के अनुसार अभी किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

Translate »