Wednesday , September 18 2024

दुद्धी से फरार चल रहे प्रेमी सहित प्रेमिका को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने प्रेमी को भेजा जेल

समर जायसवाल –

दुद्धी – विगत दिनों दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर से एक युवती को लेकर फरार चल रहे अभियुक्त आशिफ अली पुत्र रहीम निवासी रामनगर को चेम्बूर मुम्बई पुलिस के सहयोग से 24 जनवरी को ही लेन नं 3 से गिरफ्तार किया था । ट्रांजिट डिमांड पर दुद्धी पुलिस ने एसीजीएम न्यायालय सोनभद्र के समक्ष पेश किया जहाँ न्यायालय ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।वही युवती को बाल संरक्षण में भेज दिया है जिसकी मेडिकल जांच चल रही है।

Translate »