Wednesday , September 18 2024

धूम-धाम से मनाया गया एनटीपीसी रिहंद में 71वां गणतन्त्र दिवस समारोह

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद के सोन-शक्ति स्टेडियम में विविध कार्यक्रमों के बीच 71वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने राष्ट्रीय ध्वज़ फहरा कर किया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया । पुनः मुख्य अतिथि ने अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल पद्मा आयंगर एवं अन्य सहअतिथियों के साथ शांति का प्रतीक गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर शांति का संदेश लोगों को दिया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने उपस्थित जन समुदाय को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें देते हुए

कहा कि परियोजना कर्मियों के कठिन परिश्रम, लगन, निष्ठा व ईमानदारी का ही परिणाम है कि आज हमारी कंपनी की स्थापित क्षमता 58,156 मेगावाट हो गयी हैं । रिहंद परियोजना पर्यावरण की दिशा में सदा से सजगता की भूमिका का निर्वहन करता चला आ रहा है । एक ओर जहां हम व्यवसायिक तौर पर तेजी से आगे बढ़ रहे है वही दूसरी तरफ बालिका सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन, स्वरोजगार प्रशिक्षण को वरियता देते हूए अपने क्षेत्र के सामुदायिक विकाश के लिए सतत रूप से प्रयासरत है ।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने समारोह में शामिल 10 परेड टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली । परेड टुकड़ियों में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तीन, टाउनशिप सिक्यूरिटी की एक, डीएवी, केन्द्रीय विद्यालय एवं सेंट जोसफ विद्यालय की दो-दो टुकड़ियाँ थी । परेड में बेस्ट प्लाटून का पुरस्कार केंद्र विद्यालय के बालकों की टीम को मिला । सांकृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में लिटिल किंगडम एक एवं दो, बालभवन, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जोसफ एवं डीएवी के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मोहक एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर रिहंदवासियों का मन मोह लिया । वर्तिका महिला मंडल की महिलाओं की टीम ने दशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस पावन अवसर पर सीएसआर विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृस्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उत्कर्ष स्कॉलर्शिप से नवाजा गया साथ ही साथ परियोजना कर्मियों को बेहतर कार्य हेतु बीयूएच मेरिटोरियस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। एनटीपीसी की स्थापना दिवस के अवसर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रिहंद के चार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया गया । अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि एवं सहतिथियों ने धन्वंतरी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी शिक्षा गुप्ता एवं ओ एंड एम- सी एंड आई वीआई विभाग की जूही विश्वकर्मा ने सयुंक्त रूप से किया । कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 स0) ऋतेश भारद्वाज ने किया । कार्यकर्म में मुख्यरूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए.सी साहू, महाप्रबंधक (एफ़ एम ) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, विभागाध्यगण, वर्तिका महिला मण्डल की महिलाएँ, सीआईएसएफ़ के सहायक समादेष्टा रवि कुमार शर्मा आदि के साथ-साथ परियोजना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, के वी प्राचार्य डॉ0 एल शाह, डीएवी प्राचार्य राज कुमार , सेंट जोसफ प्राचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नरोना, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, सहयोगी संस्थानों के कर्मचारी एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे । इसके पूर्व टाउनशिप के विद्यालयों संत जोसेफ, केन्द्रीय विद्यालय, डी ए वी, लिटिल किंगडम-1, लिटिल किंगडम-2 तथा प्लांट परिसर, प्रशासनिक भवन में भी ध्वजारोहण किया गया ।

Translate »