समर जायसवाल –

दुद्धी। काफी गहमा गहमी के बीच दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के आज बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया वहीं सचिव पद पर कृपाशंकर कुशवाहा को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया तथा कोषा अध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। काफी गहमागहमी के बीच बार सभागार में बार संघ का चुनाव सुबह 11:00 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर साढ़े 3:00 बजे तक चला। कड़े सूरक्षा के बीच शाम 4:00 बजे से मतगणना शुरू हुआ, उसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई चुनाव परिणाम आते ही जीते उम्मीदवारों के समर्थकों में काफी गजब का उत्साह देखने को मिला। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम चंद यादव ने मतों की गणना के बाद परिणामों की घोषणा किया।

जिसमें जितेंद्र श्रीवास्तव को 65 मत मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अरूणोदय जौहरी को 55 मत मिले और राजकुमार सिंह को मात्र 5 मत पर संतोष करना पड़ा सचिव पद पर कृपा शंकर कुशवाहा को 68 मत मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को विनोद कुमार मिश्रा को 54 मत मिले वही कोषाध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार को 64 मत मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वंदी पवन कुमार दुबे को 54 मत मिले बार संघ का चुनाव अध्यक्ष पद सचिव पद तथा कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराए गए थे।कुल 185 मतदाता थे जिसमें 128 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।मतगणना के दौरान सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश अग्रहरी ,रामदुलारे गुप्त ,सुरेश प्रसाद गुप्त और प्रेमचन्द्र जायसवाल मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal