रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के नव नियुक्त क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के एस राजीव ने दो दिवसीय रिहंद परियोजना का दौरा करके विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री राजीव के रिहंद परियोजना के प्रथम निरीक्षण हेतु पधारने पर सर्वप्रथम शिवालिक अतिथि गृह में मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने परियोजना के अन्य अधिकारियों के साथ उन्हें गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया ।
निरीक्षण की कड़ी में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री राजीव ने सर्व प्रथम ऐश पोंड का निरीक्षण कर वहाँ की वस्तु स्थिति से अवगत हुए । पुनः सुरक्षा विभाग के सुरक्षा गैलरी एवं सुरक्षा पार्क का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया । तत्पश्चात कोल हैंडलिंग प्लांट के प्रथम इकाई का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होने सी सी आर विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाइयों का निरीक्षण किया । अगली कड़ी में एफ़ जी डी स्टेशन के द्वितीय एवं तृतीय इकाई के क्षेत्र का भ्रमण करके वहाँ की जानकारी प्राप्त की । उसी दिन सायं एस एम सी सदस्यों के साथ बैठक करके विचार विमर्श किया । बैठक की कड़ी में उन्होने जहाँ युवा अधिकारियों के साथ मीटिंग करके उनसे रूबरू होकर उनका हाल-चाल जाना वहीं दूसरी तरफ विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से उनका परिचय प्राप्त किया ।
गुरुवार को रिहंद परियोजना से प्रस्थान के पूर्व श्री राजीव ने नन्दन कानन पार्क में वृक्षारोपण करने के उपरांत एनटीपीसी विंध्याचल की परियोजना के लिए प्रस्थान किया । भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, कार्यक्रम की समाप्ति पर महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal