जे ई ई में सेंट जोसेफ स्कूल रिहन्द के दीप्ति कोरंगा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बीजपुर (सोनभद्र) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग की संयुक्त राष्ट्रीय परीक्षा में 91.92 परसेंटाइल अर्जित कर सेंट जोसफ स्कूल रिहन्द की छात्रा दीप्ति कोरंगा ने विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे रिहन्द को गौरवान्वित किया हैं। सेंट जोसेफ स्कूल रिहन्द के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दीप्ति को यह परसेंटाइल जनरल केटेगरी में प्राप्त हुआ हैं। इससे एनआईटी में प्रवेश का रास्ता खुल रहा है। विद्यालय के प्रचार्य सुनील नरोन ने दीप्ति की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया हैं और उनके माता पिता और अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाई दी । दीप्ति के पिता नंदन सिंह एनटीपीसी रिहन्द में उपमहाप्रबन्धक (सीचपी) के पद पर कार्यरत है और माता भारती कोरंगा घरेलू महिला हैं। दीप्ति की अभिलाषा कुशल अभियंता बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

Translate »