बीआरसी ,दुद्धी में हुई अभिभावक शिक्षक मीटिंग-

समर जायसवाल –

बीआरसी दुद्धी परिसर में मॉडल इंग्लिश स्कूल की अभिभावक और शिक्षक मीटिंग का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय के नामांकित बच्चों के भौतिक वातावरण और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य क्रिया कलापो व साफ सफाई पर विस्तार से चर्चा की गयी।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं ।अभिभावकों की जागरूकता नितांत आवश्यक है।क्योंकि बच्चों का समय 6 घण्टे विद्यालय में तो शेष 18 घंटे घर पर ही व्यतीत होता है।बच्चों को साफ सुथरा कर नाखून,बाल आदि चेक कर के ही विद्यालय भेजें।स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी है।अतः अभिभावकों की जिम्मेदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।नए सत्र से सभी 6 से14 वर्ष के बच्चों का नामांकन अवश्य कराएं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद,शिक्षक ओमप्रकाश,जितेन्द्र चौबे, अविनाश गुप्ता, तत्सत तिवारी,दिलीप एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

Translate »