शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)

चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 19 वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच भभुआ व लखनऊ के बीच खेला गया मैंच के मुख्य अतिथि माला चौवे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टाँस उछाला। लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों के मैच में लखनऊ की टीम 18.4 ओवरों में ही सभी खिलाड़ियों को खोकर 101 रन बनाए। भभुआ को इस मैच को जीतने के लिए 102 रनों का लक्ष्य दिया।लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आनंद प्रकाश ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन व जसवीर त्रिपाठी 26 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 21 रन व राज नाविक 20 गेंदों पर दो चौके की मदद से 12 रन बनाए। भभुआ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशीष 2.4 ओवरों में 3 रन देकर दो विकेट पवन ने 4 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट अलीजान 2 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी भभुआ की टीम ने 15.2 ओवरों में ही 102/6 रनों का लक्ष्य हासिल कर इस मैच को जीत लिया भभुआ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अलीजान 34 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नॉट आउट रहे व सलमान खान 22 गेंदों पर दो चौके एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे गोपी 8 गेंदों पर 1 चौके एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। भभुआ ने 4 विकेट से यह मैच जीत लिया और सेमीफाइनल दौर में प्रवेश कर लिया।बुधवार को इस टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज व कानपुर के बीच खेला जाएगा। इस मैच के मैन आफ दी मैच का पुरस्कार भभुआ के खिलाड़ी अलीजान को भाजपा नेता कृष्णा पटेल उर्फ छोटू पटेल के हाथों दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन सोनी व नौशाद खान रहे, कॉमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरर अमन खान व अंकित मौर्या,शाहरुख खान ने किया। इस अवसर पर विकास स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारी सुनील श्रीवास्तव, इरशान खान सुरेश सिंह,मुन्ना हाशमी ,नारायन सोनी, मोहन यादव, राम नारायण सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंह, आद्या पांडेय, गोलू केशरी,नीतीश, खुर्शीद,फैजल छोटू सिंह,विवेक नागर,अनिल, दीपक, रोहित मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal