देश की पहली सीजीआई फिल्म ‘ग्रेट सिख वारियर हरिसिंह नलवा’ का टीजर लॉन्च


—अनिल बेदाग—

मुंबई : भारतीय सिनेमा उद्योग में पहली सीजीआई (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज) हाइपर रियलिस्टिक फीचर फिल्म ‘ग्रेट सिख वारियर हरिसिंह नलवा’ का टीजर लॉन्च हो गया है। बता दें कि 70 एमएम और 3डी में बनाई जा रही यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, पंजाबी और अंग्रेजी में देखने को मिलेगी। ऐतिहासिक पात्र जनरल सिख वारियर हरिसिंह नलवा’ के जीवन पर आधारित इस फिल्म के प्रोड्यूसर एनआरआई सोहन सिंह गिद्दा और को-प्रोड्यूसर प्रभजोत गिद्दा हैं। फिल्म के प्रचार प्रमुख सुशील सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म वैली कारपोरेशन, कनाडा के बैनर तले निर्मित इस एनिमेटिड फिल्म के निर्देशक अनिल विज, बिट्टू गिल और केशव विज हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है बॉलीवुड के मशहूर लेखक रणबीर पुष्प ने तथा संगीतकार हैं आनंद राज आनंद और मिकी सिंह नरूला।
       सैनी ने बताया कि गिल मीडिया स्टूडियो के प्रोडक्शन में करोड़ों की लागत में बन रही यह फिल्म जल्द ही पूरी होने वाली है और इसी वर्ष 2020 के अक्तूबर-नवंबर में यह सिनेमाघरों में आएगी। सुशील सैनी ने बताया कि फिलहाल नई दिल्ली में पेशेवर ऐनिमेटर्स की बड़ी टीम दिन-रात इस फिल्म को पूरा करने में जुटी हुई है। इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि पहली बार एक ही फिल्म में पिता-पुत्र (अनिल विज व केशव विज) मिलकर निर्देशन का कार्यभार संभाल रहे हैं।   

Translate »