ब्लॉक कार्यकारिणी ने बैठक कर लिया गया निर्णय।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)शिक्षा मित्र नही करेंगे ताला बन्दी का समर्थनशिक्षा मित्र करेंगे विद्यालयो का संचालनबभनी ।आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक कार्यकारिणी ने बैठक कर निर्णय लिया गया कि शिक्षक संगठनों ने एक दिवसीय सरकार विरोधी सामूहिक अवकाश व विद्यालयो मे तालाबंदी का समर्थन किसी भी हाल मे नही करेंगे और विद्यालयों का संचालन शिक्षामित्रों द्वारा किया जायेगा बैठक मे मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने कहा कि संगठन के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का निर्णय ही सर्वमान्य है। बैठक मे उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नारायण पान्डेय ने कहा कि ब्लाक के समस्त शिक्षामित्र 21 जनवरी को अवकाश न ले और न ही किसी भी दशा मे विद्यालय मे अनुपस्थित रहेंगे तथा प्रदेश कार्यकारिणी व जिला ईकाई के निर्णय का पूरी तरह से समर्थन करते हुए ब्लॉक के शत प्रतिशत विद्यालयो का संचालन करने का शिक्षा मित्रो से अपील किया है बैठक मे महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता शर्मा . महामंत्री चन्द्र शेखर पान्डेय ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन पान्डेय,उपाध्यक्ष रणजीत कुमार,सुरेंद्र कुमार,विरेन्द्र कुमार ,अशोक कुमार , श्यामजी पान्डेय .सहित दर्जनों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे ।शिक्षको के अवकाश के सम्बन्ध मे जब खण्ड शिक्षाधिकारी आलोक यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ब्लाक मे आकस्मिक अवकाश के लिए एक व्हाटसप ग्रुप बनाया गया है जिस पर छुट्टी मान्य होगा। अभी पोर्टल काम नहीं कर रहा है।

Translate »