Wednesday , September 18 2024

विगत माह में कार्य के दौरान घायल संविदाकर्मी की मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)रिहंद परियोजना के EMD विभाग में इलेक्ट्रिकल कार्य हेतु इलेक्ट्रो केयर, वाराणसी की कंपनी को संविदा दिया गया है जिसमें दिनांक -29.12.2019 को उस कंपनी में कार्यरत श्री सुनील प्रधान , उम्र -33 वर्ष ,निवासी- अंगुल, उड़ीसा द्वारा कार्य के दौरान विद्युत की चपेट में आने से वे झुलस गए थे। दुर्घटना के उपरांत सर्वप्रथम उन्हे एनटीपीसी रिहंद परियोजना द्वारा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वाराणसी बी0 एच0 यू0 चिकित्सालय रेफर किया परंतु वहाँ पर बेड उपलब्ध न होने के कारण घायल को एनटीपीसी परियोजना ने अपने अनुबंधित चिकित्सालय पापुलर हास्पिटल , वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल का सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा दी गई परंतु आज दिनांक -19.01.2020 को समय: 12 बजे के आसपास पापुलर हास्पिटल, वाराणसी में उनका देहांत हो गया। इलेक्ट्रो केयर कंपनी व एनटीपीसी रिहंद द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया गया।

Translate »