Wednesday , September 18 2024

सीएए के समर्थन में बीजपुर में निकली रैली, सैकड़ो की संख्या लोग शामिल

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) भाजपा,विश्व हिंदू परिषद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागरिक संसोधन बिल समर्थन पद यात्रा बैढन तिराहे से शुरू होकर बीजपुर बाजार से होते हुए बीजपुर बस स्टैंड पहुंची जहां एक विशाल जन सभा के रुप मे तब्दील हो गयी।पद यात्रा में स्कूलों के बच्चों के साथ ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर सीएए के समर्थन में नारे लगाए व भारत माता की जय,बंदेमातरम के उदघोष से समूचा इलाका गूंज उठा।सभा को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध फाइटर पूर्व सैनिक सुनील सिंह ने सीएए के बारे में उपस्थित जन समूह को समझाया राष्टीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ओमप्रकाश ने नागरिकता बिल को राष्ट्र हित मे बताते हुए अपने संबोधन में कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगो द्वारा देश के भोले भाले लोगो को बरगलाया जा रहा है सीएए के बारे में भ्रम फैला कर धरना प्रदर्शन करवाया जा रहा है।भाजपा मंडलअध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कहा नागरिकता संसोधन बिल से देश के किसी भी नागरिक को प्रभावित नही करेगा मंडल अध्यक्ष ने बिल की बारीकियों को समझा कर बताया कि देश मे सभी धर्मों के लोग भाईचारे से रहते आ रहे है किसी की ताकत नही हम लोगो के भाईचारे को समाप्त कर सके।मंच का संचालन उपेंद्र प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर बस स्टैंड पर ही सहभोज का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ l कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर कार्यवाह नंदलाल,सहकार्यवाह अनिल त्रिपाठी,गुप्तेश्वर सोनी,अरविंद सिंह,वीरेंद्र मित्तल,पवन गर्ग,रामधन अग्रवाल,गोपाल गुप्ता,पवन दुबे,विकास मंगला,संदीप गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, अमित सिंह, लक्ष्मी कसेरा,रामाज्ञा सिंह,रविन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एस बी यादव,बभनी अविनाश चंद्रा, म्योरपुर रमेश चंद के साथ साथ पीएसी बल सहित तीन थानों बीजपुर ,म्योरपुर और बभनी की पुलिस डटी रही l

Translate »