डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-स्थानीय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा शनिवार को पिकनिक मनाने का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने जोरकहू कनहर नदी के तट पर जाकर खूब आनंद लिया बच्चों ने खूब अठखेलियां की।शिक्षक शिक्षिकाएं सुबह ही स्कूल परिसर से बस में सवार होकर कनहर नदी पहुंचीं जंहा पर विभिन्न तरह के व्यंजन बनाए गए। इसके बाद गीत संगीत में बच्चे-बच्चियों ने जमकर डांस कर खूब मनोरंजन किया ।पिकनिक स्थल से
वापस लौटे सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नरेश सिंह राजपूत व शिक्षक अखिल प्रधान ने कहा कि पिकनिक तो बच्चों के लिए है। कनहर नदी पर पिकनिक मनाया जो बहुत ही सुरक्षित जगह है नदी का निर्मल पानी व हरे भरे वृक्षों के बीच सुंदर परिदृश्यों ने सबका मन मोह लिया। पिकनिक में बच्चों ने खूब आनंद लिया। बच्चों ने नदी के तट पर कई गेम व प्रतियोगिताएं खेलीं। इसके बाद स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया। पढ़ाई के दौरान पिकनिक का एक अलग आनंद रहता है बीता पल वापस जिंदगी में
कभी लौटकर नहीं आता।इस दौरान स्कूल की शिक्षिका बिमला सिंह राजपूत,श्वेता सिंह,स्वाती सिंह राजपूत,अंजू दूबे,सुजाता प्रधान,ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal