रिहंद परियोजना में व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन टीम की ओपनिंग मीटिंग

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में चालू माह जनवरी की 16 से 21 तारीख तक व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन टीम द्वारा विभिन्न विभागों का अलग-अलग मूल्यांकन किए जाने के क्रम में शनिवार को महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में टीम के सदस्यों व अधिकारियों की ओपनिंग मीटिंग संपन्न की गई । जिसमें रिहंद परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन टीम के सदस्यों को वर्ष 2018-19 के दौरान रिहंद परियोजना की उपलब्धियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया गया ।इस टीम में बैंगलोर के क्वालिटी चैंपियन टी आर प्रसाद, एस आर एच क्यू से आए हुए महाप्रबंधक (ओ एस) प्रेमदास टी, दादरी के उप महाप्रबंधक (ए एच पी) संजीव दत्ता, रामगुंडम के अपर महाप्रबंधक (सीबीई) एस आर कार्तिकेय एवं तालचर थर्मल पावर के अपर महाप्रबंधक (ईईएमजी) पी कन्नन द्वारा रिहंद परियोजना के विभिन्न विभागों का मूल्यांकन तीन दिनों के दौरान किया जाएगा ।खुली बैठक में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए के साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश आदि के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगणों के साथ-साथ परियोजना के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।

Translate »