जायसवाल सभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक 18 व 19 को कोरबा में

देश भर के प्रतिनिधी होंगे शामिल
▪स्नेह मिलन का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

रायपुर।सर्ववर्गीय जायसवाल सभा की राष्ट्रीय बैठक 18 एवं 19 जनवरी 2020 को मिशन रोड स्थित जायसवाल कल्चुरी भवन कोरबा छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में देश के सभी राज्यों एवं जिलों से जायसवाल सभा के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय बैठक के सफल आयोजन के लिए स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस राष्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एन शिवा सुब्रमण्यन करेंगें एवं विशेष तौर पर राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार जायसवाल व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल होंगे। सर्ववर्गीय जायसवाल के सभा के जिलाध्यक्ष राम गोपाल डिक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय बैठक को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों के साथ-साथ विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। विभिन्न एजेंडों पर होने वाली इस बैठक में सामाजिक एकजुटता के साथ-साथ जायसवाल सभा को और भी संगठित करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों की भागीदारी तय करने पर भी वृहद चर्चा होगी। आयोजन की कड़ी में जायसवाल समाज के नवनिर्वाचित होने वाले पार्षदों का भी सम्मान किया जायेगा। 19 जनवरी को शाम 7 बजे नववर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। श्री डिक्सेना ने उक्त महत्वपूर्ण बैठक एवं कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह जायसवाल समाज के लोगों से किया है।

▪डॉ महतो के तैल चित्र का होगा अनावरण
इस अवसर पर सर्ववर्गीय जायसवाल सभा के सरंक्षक एवं कोरबा लोकसभा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के तैल्यचित्र का अनावरण भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया जायेगा।

Translate »