Wednesday , September 18 2024

रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम की ओर से धनौरा गांव में जरूरतमंदो में बांटे गए पैंट शर्ट ,स्वेटर व कम्बल।

समर जायसवाल –
दुद्धी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत धनौरा गांव में रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम लखनऊ आपदा राहत कार्य आई टी सी लिमिटेड के सहायता द्वारा संचालित कार्यक्रम के माध्यम से धनौरा गांव के अति गरीब, असहाय, व वृद्ध लोगों में 300 पेंट शर्ट, 300 स्वेटर,और 60 कम्बल का वितरण स्वामी पूर्णमयानन्द के हाथों किया गया ।
रामकृष्ण मिशन लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद है जिनके नेतृत्व में 17 दिसम्बर से उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के कुल 22 जिले में अति दुरूह व पिछड़े तबके के क्षेत्र के गरीब आदिवासी व असहाय लोगों में पैंट शर्ट , स्वेटर , कम्बल का वितरण किया गया है।उसी क्रम में आज धनौरा गांव के ग्रामीणों में भी शर्ट पैंट , स्वेटर व कम्बल का वितरण किया गया । जिसे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
Translate »