
अनपरा सोनभद्र।आयुक्त विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर के आदेश पर सोर्ड एसोसिएशन फार सोशल वेलफेयर औड़ी अनपरा के प्रबंधक रीना सिंह को खाद्य,खाद्य सुरक्षा, लोक वितरण प्रणाली, पुष्टाहार से सम्बन्धी क्षेत्र में दो वर्ष के कार्य को देखते हुये जिला स्तरीय सतर्कता समिति सोनभद्र के लिये नामित किया गया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुये पार्थ अच्युत ख़ाद्य विंध्याचल मंडल मिर्जापुर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के प्रस्तर 9-2(ख)में दी गयी व्यवस्थानुसार जिला स्तरीय सतर्कता समिति सोनभद्र के गठन हेतु आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर के स्तर से सदस्य नामित किये जाने हेतु विविध व्यक्तियों को प्रस्तावित किया गया है। इस वावत आयुक्त विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर के अनुमोदन आदेश के बाद बीते 19 दिशम्बर को जिला स्तरीय सतर्कता समिति सोनभद्र के लिये रीना सिंह पत्नी प्रवीण सिंह प्रबंधक सोर्ड एसोसिएशन फार सोशल वेलफेयर औड़ी अनपरा को खाद्य, खाद्य सुरक्षा, लोक वितरण प्रणाली, पुष्टाहार के से सम्बन्धी क्षेत्र में विशेष योगदान के मद्देनजर दो वर्ष के कार्य को देखते हुये सदस्य नामित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal