छात्रों को करवाई प्रकृति की अनुभूति* वन विभाग ने किया अनुभूति कैंप का आयोजन

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर गत दिनों दिनांक 6 जनवरी 2020 सोमवार को वन विभाग सुसनेर के द्वारा अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया।
हम आपको बता दे कि यह आयोजन प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के निर्देशन में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुसनेर के श्री आस्था एकडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.कन्या हा. से. स्कूल एवं शा. उत्कृष्ट विद्यालय के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया विद्यार्थियों को वन क्षेत्र में ले जाया गया। जहां उन्हें प्रात: 7 बजे पक्षी दर्शन और प्रकृति अवलोकन करवाया गया। इसके पश्चात माधव विलास मंदिर प्रांगण सुसनेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वन विभाग के उप वनमंडलाधिकारी शाजापुर ए एस ओहरिया और वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और छात्रों को वन एवं वन्यप्राणियो के साथ ही पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र संतोष मालवीय, देवेन्द्र यादव को पुरस्कृत किया गया । अंत में बच्चों से फीडबैक लिया गया जिसमें बच्चों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई उक्त अवसर पर वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक लाखनसिंह राजपूत, सियाराम शर्मा, अशोक देवड़ा,पीरुलाल खाटकी , राजुलाल वाडिया वनरक्षक कमलसिंह मालवीय , कन्हैयालाल परमार, प्रदीप मंडलोई, नरेन्द्र सक्सेना, दिलीप चौहान, संजय गौर, विपिन शर्मा एवं समस्त स्कूलो के स्टाफ उपस्थित रहे।

Translate »