खोखा के ग्रामीणों में हाथों में मीटर लिए विद्युत कनेक्शन किये जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

समर जायसवाल –

तहसील मुख्यालय पहुँचकर प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा डीएम के नाम ज्ञापन।

कहा कि बिजली का पता नही मीटर लगा विभाग भेज रहा बिल।

दुद्धी।तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दुरह गांव खोखा के लगभग दो दर्जन की संख्या में तहसील मुख्यालय पहुँचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।हाथों में मीटर लिए प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि ग्राम पंचायत डालापीपर के राजस्व गांव खोखा में बिजली विभाग द्वारा जहां तहां बिजली का खंभा गाड़कर ग्रामीणों के घरों में सौभाग्य योजना के तहत मीटर टांगकर कागज पर गांव को संतृप्त दिखा दिया है जबकि वास्तविक हालत यह है कि ग्रामीणों घरों में तार खिंचा ही नही गया है और विभाग बिजली का बिल भेज रहा है।उन्होंने ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि या तो बिजली विभाग घरों में तार खींचे या तो यह मीटर वापस ले ले ।बिना बिजली जलाये हम बिल कैसे भरें।ग्रामीण जनता ने मामले को कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया लेकिन सिर्फ आश्वाशन दिया जाता है कि तार लग जायेगा।

ग्रामीणों ने कहा कि अबिलम्ब उन्हें कनेक्शन दिया जाए और आये हुए बिल निरस्त किया जाए।इसके उपरांत ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुभेष मौर्या मंडल महामंत्री दुद्धी की अगुवाई में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार बृजेश वर्मा को सौंपा।इस मौके पर पकौड़ी लाल, राजकुमारी , रजवंति,माधुरी देवी , सावित्री देवी , पानकुंवर, विनयलाल, देवलतिया देवी,रंगबस देवी , चिंता देवी , बंशीलाल , राजकुमारी , चंदा कुमारी , मनोज कुमार ,हरेनाम ,नरेश कुमार , लालबहादुर , विनोद ,प्रभावती , मीना देवी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

Translate »