समर जायसवाल –
आज के मैच के मथुरा के ख़िलाड़ी आशीष हुए मैन ऑफ दी मैच
दुद्धी। स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वाँ अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच भदोही और मथुरा की टीम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर भदोही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनायें,हर्षित ने 1 छक्का 4 चौकों की मदद से 43 रन बनायें ।बबलू ने 2 छक्का 2 चौकों की मदद से 33 रन, प्रदीप ने 2 छक्का की मदद से 21 रन ,कृष्णा ने 1 छक्का 1 चौका की मदद से 15 रन बनायें।गेंदबाजी करते हुए मथुरा के टीम के गेंदबाज रजत ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए ,पीयूष ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट ,आकाश ने3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए मथुरा की टीम ने 13.3 ओवर में 3 विकेट की नुकसान पर 151 रन बनायें।जिसमें आशीष ने 3 छक्का 7 चौकों की मदद से 53 रन बनायें,लव चौधरी ने 3 छक्का व 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाये,युवराज ने 4 छक्के की मदद से 27 रन बनाएं।सुदर्शन ने 1 छक्का 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाये।गेंदबाजी करते हुए भदोही के गेंदबाज वसीद ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट,हर्षित ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट ,शिव ने 1.3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।इस प्रकार से मथुरा की टीम ने भदोही की टीम को 7 विकेट से परास्त किया।मथुरा के ख़िलाड़ी आशीष को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मैच के मुख्य अतिथि गोरखनाथ के द्वारा समान्नित किया गया।वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।निर्णायक की भूमिका इकबाल कुरैसी और गौस मुहहमद खां ने निभायी।स्कोरर की भूमिका आर्यन जायसवाल ,कमेंट्री की भूमिका इरफान खिलाड़ी व वरुण जौहरी ने निभाई।कल का मैच मुग़लसराय और मथुरा के बीच खेला जाएगा।