हिण्डालको महान द्वारा किया गया नेक कार्य सराहनीय हैः- कमलेश्वर पटेल

अनपरा सोनभद्र।‘‘हड्डी कपकपांने वाली ठण्ड से पूरा भारत जाड़े की गिरफ्त में है एसे में जरुरत है ठण्ड से खुद को कैसे बचाया जाय साथ ही ऐसे लोगो के विषय मे भी सोचना चाहिये की जो संसाधनो की कमी के वजह से ठण्ड से लड़ने में असक्षम है‘‘ शासन-प्रासन ठण्ड के खिलाफ जमीनी स्तर पर अलाव की व्यवस्था कर कुछ हद तक सफल प्रयास किया जा रहा है वही हिण्डालको महान ठण्ड के मौसम में आम लोगो को राहत पहुचांने के लिये कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मझिगवां में किया गया जिसमें प्रदे के ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री कमलेवर पटेल, जिला प्रासन के उच्च अधिकारी, के0वी0एस0 चौधरी (डी0एम0), अभिजीत रंजन (एस0पी0), रितुराज (जिला पंचायत सी0ई0ओ0), प्रदीप सिंडे (एडीस्नल एस0पी0), विकास सिंह (एस0डी0एम0), तिलकराज सिंह (अध्यक्ष कांग्रेस), हिण्डालको महान इकाई प्रमुख रतन सोमानी, सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम का संचालन विजय वैय के द्वारा किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री कमलेवर पटेल जी का हिण्डालको महान कम्पनी प्रमुख द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया साथ ही हिण्डालको महान के सी0एस0आर0 विभाग द्वारा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किये जा रहे सभी कार्यो से अवगत कराया। वही कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने उद्दबोधन में कहा कि हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम में पहले भी आमंत्रित हो चुका हूं। हिण्डालको महान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय है और मैं चाहता हूं कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन आस-पास स्थित सभी गावों में किया जाये, करने की सलाह दी । इसके पश्चात आये हुये 1000 हितग्राहीयो को कम्बल प्रदान कर स्थानिय ग्रामीणो का हौसला बढ़ाया हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग द्वारा कुल 1000 लोगो को कम्बल वितरण कर उनके लम्बी उम्र की कामना की। हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग गरीबो के हित के लिये कई प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुये हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर आये सभी जरुरतमन्द लोगो को प्रदे के ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री कमलेवर पटेल जी के कर कमलो द्वारा कम्बल बांट कर उनके सुखी जीवन की कामना की एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को करने का आवासन दिया। कार्यक्रम में आये सभी ग्रामवासीयो ने सी0एस0आर0 द्वारा किये गये इस नेक कार्य की सराहना कर धन्यवाद किया।। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रासन के उच्च अधिकारी, मझिगवां सरपंच प्रमोद, टी0आई0 मनीष त्रिपाठी , व सी0एस0आर0 विभाग से धीरेन्द्र तिवारी, एवं संम्पूर्ण सी0एस0आर0 टीम का पूर्ण योगदान रहा।

Translate »