नागरिकता संसोधन बिल को लेकर की गई बैठक

जुगैल /सोनभद्र (अरविन्द दुबे) विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत गोठानी में स्थित बाबा शोभनाथ के मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को नागरिक संसोधन अधिनियम को लेकर एक बैठक की गई बैठक में बताया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत की संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है जिसके द्वारा सन १९५५ का नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है कि ३१ दिसम्बर सन २०१४ के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।CAA को भारतीय संसद में 11 दिसंबर, 2019 को पारित किया गया, जिसमें 125 मत पक्ष में थे और 105 मत विरुद्ध यह बिल पास हो गया और इस विधेयक को 12 दिसंबर को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी भी मिल गई।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड चोपन के गोठानी शिव मंदिर पर बैठक में उपस्थित जिला कार्यवाहक प्रमोद जी, विभाग सम्पर्क प्रमुख डा०सुरेश मिश्रा,कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी, प्रांत सह मंत्री

सुधीर पाठक, प्रांत सत्संग प्रमुख नरसिहं त्रिपाठी, खण्ड कार्यवाहक गणेश तिवारी, जिला समरसता प्रमुख अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष गिरिवासी बनवासी सेवा प्रकल विद्याशंकर पाण्डेय, खण्ड प्रचार प्रमुख अरविन्द दुबे पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामप्रीत गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Translate »