Wednesday , September 18 2024

इलाहाबाद बैंक दुद्धी में प्रमुख व्यापारियों संग बैठक कर समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

समर जायसवाल

दुद्धी – आज इलाहाबाद बैंक दुद्धी में बैंक कर्मचारियों व प्रमुख व्यापारियों का बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एक दूसरे से परिचय के पश्चात सभी व्यापरियों के द्वारा प्रमुखता से कैश जमा पर लगाए गए चार्ज को हटाने की मांग की गई तथा साथ ही कटे हुए चार्ज को वापस करने की मांग की गई । इस पर बैंक प्रबंधन ने अपना पुरजोर प्रयास कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया ।वहीं कुछ व्यापरियों ने बैंक में महिलाओं की भीड़ होने की बात कह महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने की मांग की।
इस दौरान देवेश मोहन लवकेश जायसवाल उर्फ मिंटू, शुभम जायसवाल, पंकज जायसवाल,राजन जायसवाल,आशीष कुमार, अनिल जायसवाल,पंकज अग्रहरि, सुरेंद्र गुप्ता,बबलू केशरी, सोहन लाल वहीं बैंक कर्मचारी में मैनेजर नितिन कुमार नाथ,अहमद जी,सहित अन्य व्यापारी बैठक में मौजूद रहे ।

Translate »