जरूरतमन्दों की सेवा पुण्य का कार्य ग्राम प्रधान काचन मो.खुदुशपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत काचन में बुधवार को दलित आदिवासी दिवस बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए ग्राम प्रधान काचन मु.खुदुश और समाज सेवी साबिर हुसैन द्वारा 150 जरूरत मन्द लोगो को कम्बल वितरण किया गया कम्बल वितरण के दौरान ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पढ़ा ग्राम प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार 10 वर्षो से निर्वाध रूप से अपने गांव के जनता के बीच मे कम्बल वितरण का कार्यक्रम कर रहा हु उन्होंने बताया कि इस ठण्ड भरे मौसम ने मेरे गाँव की जनता को कम्बल मिलने से
निश्चित लाभ मिलेगा व ठण्ड से बचाव होगी उन्होंने कहा कि गरीबो की सहायता करना पुण्य का कार्य है मैं इनकी सेवा के लिए कटिबद्ध हु कहा कि किसी ग्रामीण जनता को किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो मुझसे आकर बेझिझक अपनी बात को रख सकता है कहा कि जो लोग छूट गए होंगे वे मेरे पास आकर अपना नाम दर्ज करा लें उन्हें भी कम्बल अवश्य दिया जाएगा शाबिर हुसैन, ने कहा कि आदिवासी दलित सम्मान दिवस उन्हें उनके हक और उनके अधिकार दिलाने का संकल्प लेने का दिन है ।कहा कि जो भी सरकार आती है समाज के आखिरी व्यक्ति की हीत की बात करती है लेकिन आखिरी व्यक्ति तक आज भी विकास की किरण नही पहुँच
रहा है ।आज जरूरत इस बात कि है कि हम सभी लोग ईमानदारी के साथ इस काम मे लगे।लाबबाबू भारतीय,राम साहाय, राजेन्द्र,शिव शंकर,राम बरन ,बब्बन राम,अंजनी यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal