सोनभद्र।युवक मंगल दल के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी व जिलापंचायत सदस्य राजकुमार यादव ने सुकृत स्थित बैजू बाबा आश्रम में एक हजार जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण कर उनको भोजन कराया।
श्री यादव ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कैलेंडर वर्ष के सुरुआत में गरीबो असहायों व बुजुर्गों की सेवा के क्रम में आज कम्बल वितरण व भण्डारे का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जरूरतमन्दों, असहाय व गरीबो की सेवा कर मानव जीवन को सार्थक करने का प्रयास किया जा रहा है और कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी व जिलाउपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि निश्च्य ही हमारे संरक्षक राजकुमार जी के द्वारा लगातार सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है।गरीब कन्याओं की शादी हो या गर्मी के महीनों में चालीस गांवों को निशुल्क पानी पिलाना हो सभी कार्यों में संरक्षक जी का अमूल्य योगदान रहता है।सामाजिक कार्यकर्ता रामभुवन यादव एंव जिलामहामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि जल पुरुष व पानी वाले बाबा के नाम से विख्यात राजकुमार जी द्वारा आज जो इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया निश्च्य ही अत्यन्त सराहनीय है,गरीब असहाय वृद्ध,विकलांग व विधवाओं को कम्बल वितरण व भोजन कराकर आज जो सेवा की गई निश्च्य ही ये बधाई के पात्र है।संचालन रामकेश पनिका ने किया।उक्त अवसर पर रिंकू सिंह,मनोज कुमार दीक्षित,राहुल सिंह साजन,रोहित चौहान,अशोक यादव,रमेश यादव,महावीर यादव,राजेश,संदीप,चंदन,अमित सोनकर,जगदीश भारती, राजू,सोनू पाल, विनय कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।