जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से 12 राशियों का(2020) का वार्षिक फल……

धर्म डेक्स। जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से 12 राशियों का(2020) का वार्षिक फल……

मेष राशि….

मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभ दायक रहेगा आर्थिक स्थिति सामान रहेगी व्यापार में लाभ होगा नौकरी में पदोन्नति की संभावना है बाल बच्चों को शारीरिक कष्ट तथा अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न होगी वर्ष के आरंभ में चोट चपेट की संभावना रहेगी किसी धार्मिक कार्य का अवसर मिलेगा नीच राशि के गुरु कार्य क्षेत्र में बाधा बन सकते हैं वर्ष के उत्तरार्ध में भाग्य वर्धक समाचारों की प्राप्ति होगी माता-पिता का स्वास्थ्य बाधा युक्त रहेगा विरोधियों से संधि वार्ता सफल होगी 4 8 12 मास कष्टदायक रहेंगे।

वृष राशि…..

वृष राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभ दायक रहेगा वर्ष के उत्तरार्ध में आर्थिक कठिनाइयां बढ़ेंगी दांपत्य जीवन में कटुता बनी रहेगी अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परंतु लाभ मिलेगा भाई बहनों की उन्नति होगी भूमि भवन वाहन के क्रय विक्रय के लिए स्थित विशेष अच्छी नहीं रहेगी संतान पक्ष की ओर से सामान्य सहयोग मिलेगा वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा मांगलिक कार्यों में धन व्यय होगा पारिवारिक कलह के कारण मन खिन्न रहेगा 2 5 11 मार्च कष्टदायक रहेगा।

मिथुन राशि….

मिथुन राशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की ढैया होने से मानसिक चिंता पारिवारिक विवाद तथा आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने वाला होगा अनावश्यक दौड़ भाग अचानक खर्च की स्थिति बन सकती है तनावपूर्ण वातावरण रहेगा हनुमान जी की आराधना तथा शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए नेत्र पीड़ा या संघ आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ेगा दांपत्य जीवन कटुता पूर्ण रहेगा पूर्वार्ध की अपेक्षा वर्ष का उत्तरार्ध अधिक उलझन उसको बढ़ाने वाला होगा व्यापार में स्व अल्प लाभ होगा किसी निकट संबंधी का निधन संभव है प्रवासी जीवन व्यतीत होगा 3 9 10 मार्च कष्टदायक रहेगा।

कर्क राशि ….

कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभ दायक रहेगा व्यापार में लाभ तथा भूमि संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी चोट चपेट या किसी प्रकार का ऑपरेशन संभव है नौकरी में उन्नति तथा व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है शेयर बाजार सोना चांदी आदि से जुड़े व्यापारियों को लाभ होगा खान-पान पर नियंत्रण रखना आवश्यक है विद्यार्थी वर्ग को अच्छी सफलता मिलेगी संतान के साथ भावनात्मक तालमेल बनाए रखना चाहिए न्यायालय संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी 3 6 12 मार्च कष्टदायक रहेंगे।

सिंह राशि…..

सिंह राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य सुखदायक रहेगा भाई बंधुओं का भाग उदय होगा संतान सुख की प्राप्ति होगी वर्ष के उत्तरार्ध में नौकरी मिलने का योग है बात व्याधि पीड़ा से कष्ट होगा बाल बच्चों को शारीरिक कष्ट होगा अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न होगी विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अच्छा होगा न्यायालय के कार्यों में सफलता मिलेगी भूमि मकान वाहन के क्रय विक्रय के लिए स्थिति अच्छी रहेगी इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा भौतिक सुख साधनों पर अधिक खर्च होगा घरेलू समस्याओं का समाधान होगा विरोधियों से संधि वार्ता सफल होगी माता-पिता को किसी धार्मिक कार्य का अवसर मिलेगा 3 9 12 माह कष्टदायक रहेगा।

कन्या राशि…..

कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष उन्नति कारक होगा आर्थिक कार्यों में कुछ कठिनाइयां उपस्थित होंगी परंतु सफलता मिलेगी संतान के लिए प्रगति कारक योग है माता पिता के साथ सुख सहयोग बना रहेगा विद्यार्थियों के लिए अध्ययन क्षेत्र में अच्छी संभावना रहेगी विरोधियों से संधि वार्ता सफल होगी नौकरी में पदोन्नति हो सकती है किसी धार्मिक स्थल की यात्रा का अवसर मिलेगा कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी किसी रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा 4 8 12 मार्च कष्टदायक रहेंगे।

तुला राशि …..

तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष के आरंभ में आर्थिक कष्ट तथा मानसिक चिंता बढ़ेगी शनि की ढैय्या के कारण अधिक प्रयास के बाद भी उचित फल नहीं मिलेगा अधिक पूंजी का निवेश करना घातक हो सकता है स्वजनों से मतभेद बढ़ेगा नेत्र विकार तथा उदर जन्य रोग से कष्ट होगा घरेलू खर्च बढ़ेंगे कोर्ट कचहरी के कार्यों में मध्यम गति से काम होगा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा व्यापारिक कार्य के अनुकूलता रहेगी परिवार में मांगलिक कृत होंगे जमीन जायदाद संबंधी झगड़े उत्पन्न होंगे अधिक पूंजी निवेश करने से बचना चाहिए 1 5 9 मास कष्टदायक रहेंगे।

वृश्चिक राशि….

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा परिवार में मांगलिक कृत्य कार्य होंगे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं विद्यार्थी के अध्ययन में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परिवार परिवार से सहयोग प्राप्त होगा व्यापार में लाभ तथा नौकरी में पदोन्नति होगी मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा संतान सुख की प्राप्ति होगी कोर्ट कचहरी के मामलों में प्रगति होगी विरोधी पक्ष कमजोर होगा परिवार में धार्मिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे पूंजी निवेश में धन व्यय होगा कृषि तथा व्यापार से सामान्य लाभ होगा 3 8 11 मार्च कष्टदायक रहेंगे।

धनु राशि…..

धनु राशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा अवांछित कार्य करने के लिए विवश होना पड़ेगा मुकदमे में धन व्यय होगा पत्नी को पीड़ा होगी निरत निरर्थक दौड़ धूप के कारण शिथिलता बनी रहेगी किसी निकट संबंधी का निधन संभव है वर्ष के पूर्वार्ध में वाहन से भय संभव है नौकरी तथा कृषि से लाभ होगा कुटुंब कलह के कारण मानसिक क्लेश होगा शुभ कार्यों में धन व्यय होगा लेनदेन के कार्य में सोच समझकर कार्य करना उत्तम होगा प्रवासी जीवन रहेगा हनुमान की आराधना करनी चाहिए 2 7 10 मास कष्टदायक रहेगा।

मकर राशि….

मकर राशि वालों के लिए यह वर्ष शनि की साढ़ेसाती के उग्र होने के कारण अकारण दौड़-धूप पारिवारिक कलह को बढ़ाने वाला होगा वर्ष पर्यंत आर्थिक कष्ट पारिवारिक चिंता तथा मित्रों से मतभेद उत्पन्न होगा भाइयों को चोट चपेट दुर्घटना की संभावना रहेगी संतान सुख की प्राप्ति होगी कार्यक्षेत्र में परिवर्तन या स्थानांतरण की संभावना रहेगी पूर्वार्ध की अपेक्षा वर्ष का उत्तरार्ध अधिक जनों को बढ़ाने वाला होगा रुका हुआ धन मिलने की संभावना है शनि की आराधना तथा हनुमान जी का पाठ करना लाभदायक होगा 2 6 10 मार्च कष्टदायक रहेंगे।

कुंभ राशि……

कुंभ राशि वालों के शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा किंतु शनि अपनी राशि में विशेष शुभ नहीं रहेगा उदर विकार के कारण मन खिन्न रहेगा स्वजनों से विरोध तथा आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अध्ययन की दृष्टि से लाभकारी रहेगा साझेदारी के कार्यों में झगड़े उत्पन्न होंगे न्यायालय के कार्यों में धन व्यय होगा संपत्ति खरीद बिक्री के लिए उत्तम वर्ष रहेगा माता-पिता को धार्मिक कार्य का अवसर मिलेगा अध्ययन अध्यापन में प्रगति होगी आर्थिक सफलता के साथ कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी शनि स्तोत्र का पाठ तथा हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए 1 5 9 मास कष्टदायक रहेंगे।

मीन राशि…….

मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभ दायक रहेगा सुख साधनों पर धन व्यय होगा घर का वातावरण सुखद बना रहेगा किसी नए कार्य का श्रीगणेश होगा माता-पिता का स्वास्थ्य बाधा युक्त रहेगा सुख साधनों की चिंता बनी रहेगी वाहन से भय तथा ऑपरेशन की संभावना रहेगी संपत्ति क्रय विक्रय के लिए स्थिति शुभ होगी भाइयों से शत्रुता समाप्त होगी उद्योग धंधे में अल्प लाभ होगा किसी निकट संबंधी का निधन संभव है स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं न्यालय के कार्यों में सफलता मिलेगी बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी 15 9 12 मास कष्टदायक रहेंगे।

Translate »