गुरमा,सोनभद्र-जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज( पूर्व में यू पी सी सी एल इंटरमीडिएट कॉलेज) गुरमा के पूर्व छात्रों का तीन दिवसीय “गुरमा सम्मेलन-2019” आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। विद्यालय प्रांगण में अतिथि पूर्व छात्रों के आगमन,अगोरी किला और गुप्त काशी के दर्शन तथा संगीत सन्ध्या के आयोजन के अगले दिन विद्यालय के विद्यार्थियों ने पुरा छात्रों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया।विद्यालय की छात्राएँ अर्चना,ज्योति और मनीषा ने ‘भावों की आरती….’ स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनपद कारागार सोनभद्र के अधीक्षक श्री मिजाजीलाल जी का पूर्व प्रधानाचार्य श्री अवधेश प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इसके साथ ही रजनीकांत पाण्डेय एवं अरविंद कुमार राय ने भी मुख्य अतिथि को माला पहना कर स्वागत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आरम्भ में अंकिता और सुष्मिता ने ‘श्याम बंसी बजाते हो’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।खुशबू, संगीता, पूजा,मनीषा और ज्योति ने ‘नैनों वाले ने’ गीत पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आदित्य कुमार एवं शाक़िर रजा ने ‘जय जय शिवशंकर’ गीत पर जोरदार डांस कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।श्वेता गुप्ता और अंकिता ने ‘कान्हा काटे मत ना चुटकी’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में ‘नाचूँ मैं आज छम छम’ गीत पर खुशबू यादव ने अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्टता से प्रभावित होकर पूर्व प्रधानाचार्य ए पी सिंह ने बच्चों को ग्यारह सौ का पुरस्कार प्रदान किया।अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अतिथि ने सभी पूर्व छात्रों और आयोजकों के सार्थक प्रयास की सराहना की और वर्तमान विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने को कहा। मुख्य
अतिथि महोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अगले चरण में सद्भावना क्रिकेट मैच को जोरदार आयोजन हुआ जिसका पूर्व छात्रों ने जमकर आनंद उठाया।मैच के उपरांत विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई और सम्मेलन का प्रतीक चिह्न भी प्रदान किया गया साथ ही सीमेंट निगम के पूर्व कर्मचारियों और गुरुजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वर्तमान प्रधानाचार्य की दिवंगत पत्नी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाञ्जलि अर्पित करने के उपरांत पूर्व छात्र अपनी अमिट यादों को संजोए हुए भोजनोपरांत अपने गंतव्य को विदा हुए।इस अवसर पर श्री रामाश्रय भारती, उमेश चन्द्र शुक्ल,शैलेंद्र मिश्र, सूरज गुप्ता,अजीज परवेज़, इकलाख खान, अब्दुल्लाह पत्रकार, मोहन गुप्ता,विनोद श्रीवास्तव,बिंदू पांडेय,अजय यादव,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र पाठक,प्रदीप जायसवाल,पत्रकार रवि,लालमोहन दूबे सहित शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।समारोह का संचालन पीहू मिश्रा और शिखा ने किया।