
बढ़ी हुई ठण्ड के मद्देनज़र शुक्रवार को एनसीएल की कृति महिला मण्डल ने सीईटीआई परिसर में 65 संविदा कर्मियों को कम्बल वितरित किए l इस अवसर पर कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं उपध्यक्षा कृति महिला मण्डल श्रीमती प्रतिमा पांडे और श्रीमती नीलु ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थीं ।
इस दौरान अध्यक्षा, कृति महिला मण्डल श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि एनसीएल की महिला समितियां हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं और समय-समय पर जरूरतमंद लोंगों में ज़रूरी समानों के वितरण के साथ-साथ सामाजिक सरोकार और जनचेतना से जुड़ा कार्य करती रहती है ।
कार्यक्रम में ज्योत्सना महिला समिति से श्रीमती मंजू विश्वाल, श्रीमती मिनाक्षी वत्स ,श्रीमती पूनम कुमार, श्रीमती पल्लवी सिंह, श्रीमती बाबी झाँ एवं अन्य सदस्याओं ने सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal