पत्रकार को मातृ शोक…..
बृजेश दुबे की रिपोर्ट

रेणुकूट, सोनभद्र / पिपरी निवासी जागरूक एक्सप्रेस दैनिक अखबार के सोनभद्र ब्यूरो चीफ एवं भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के सोनभद्र जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मदान की माता श्रीमती सरला देवी मदान जी का आज लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया । वह 84 वर्ष की थी वह रेणुकूट स्थित निर्मला कान्वेंट स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका भी रही थी । आज प्रातः लगभग 9:00 बजे उन्होंने अपने घर में ही अंतिम सांसे ली l इस दुखद समाचार को सुनकर सोनभद्र पत्रकार जगत एवं आम जनमानस में शोक की लहर दौड़ गई । मृतक का अंतिम संस्कार पिपरी स्थित रेणु नदी के डैम के घाट पर किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal