समर जायसवाल –

दुद्धी – बुधवार 25 दिसंबर को दुद्धी ब्लॉक के उ0प्रा0वि0 कादल के अनुदेशक संजय कुमार की अचानक हृदयाघात से मौत हो गयी। समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब संजय कुमार अपने निवास स्थान गाजीपुर में थे और भोर में लगभग 3:30 बजे घटित हुई।वह बहुत ही कर्मठ,खेल शिक्षक के तौर पर काफी सक्रिय व सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे।गौरतलब है कि संजय कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे।अपने पीछे वह बूढ़े माता-पिता, पत्नी व दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में अब यही प्रश्न सबके मन को कुरेद रहा है कि अब परिवार को कौन सम्हालेगा? उ0प्रा0वि0 कादल के प्रधानाध्यापक राजबली सिंह, सहायक अध्यापक शैलेश मोहन व दूसरी अनुदेशक सीमा ने बताया कि संजय कुमार काफी कर्मठ व मिलनसार व्यक्ति थे।अभी करीब दो या तीन दिन पहले वह गाजीपुर में ही गिर भी गए थे जिससे उनके चेहरे में चोट लगी थी।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संजय कुमार की असामयिक मृत्यु से पूरा बेसिक शिक्षा परिवार आहत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal