भाई व बहन के हिस्से के जमीन पर दूसरे भाई के नाम आबंटित कर दी आवास।

समर जायसवाल –

पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत डीएम को पत्र लिखकर आवास का क़िस्त रोकने के संबंध में लिखा पत्र।

दुद्धी। डूडा के जिम्मेदारों ने दूसरे भाई और बहन के हिस्से के जमीन पर एक भाई के पत्नी के नाम आवास स्वीकृत कर दी है।ये कर्मी निजी स्वार्थ साधकर कर आये दिन नगर में विवाद उपजाने के कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है।ये जिम्मेदार दलालों की मिलीभगत से अपात्रों को आवास देकर 10 से 15 हजार की धन उगाही कर रहे है।साथ ही प्रत्येक क़िस्त में अलग से हिस्सेदारी तय कर रहे है।ऐसा ही वाकया आज दुद्धी कस्बे में देखने को मिला।जिसमें जिम्मेदारों ने एक भाई के पत्नी के नाम दूसरे भाई व बहन के हिस्से की जमीन में आवास आबंटित कर दी है।
स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 3 निवासी दिनेश कुमार व बहन शैला देवी ने अपने भाई द्वारा उनके हिस्से के जमीन पर जबरन आवास बनाये जाने का आरोप लगाया है।आरोप लगाया कि यह सब कथित भाजपा नेताओं के सह पर करवाया जा रहा है।पीड़ित व पीड़िता ने मुख्यमंत्री समेत डीएम को रजिस्टर्ड डाक से भेजे पत्र में कहा है कि उसके भाई भीखू की पत्नी संतोषी देवी द्वारा जबरन उन दोनों के हिस्से की जमीन में नगरीय प्रधानमंत्री आवास बनवाया जा रहा है।डूडा के कर्मचारी अवैध रूप से जिओ टैग कर दूसरे क़िस्त भी जारी करने वाले है।पीड़तों ने अबिलम्ब आवास की दूसरी क़िस्त रोके जाने की मांग के साथ ही साथ जारी हुई पूर्व में जारी धनराशि की रिकवरी की मांग की है।तथा अवैध रूप से उनके जमीन पर निर्माण को ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।

Translate »