लिटिल किंगडम के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दर्शकों का दिल जीता

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कॉलोनी परिसर स्थित गृहणियों की संस्था वर्तिका महिला मंडल समिति द्वारा संचालित लिटिल किंगडम 1 व 2 के बच्चों द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में सोमवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने अन्य सहतिथियों के साथ प्रज्ञा दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या के साथ लिटिल किंगडम 1 व 2 के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने बच्चों के हुनर एवं अनुशासन के साथ बच्चों के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की तथा बच्चों के चरित्र निर्माण में विशेष भूमिका के लिए शिक्षिकाओं तथा वर्तिका महिला मंडल समिति के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया । उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन सभी कों उपहार भी प्रदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ । अगली कड़ी में माधवी रमेश ने अपने सम्बोधन के जरिए मुख्य अतिथि, सहअतिथि एवं प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कड़ी मे लिटिल किंगडम2 के बच्चों ने सामूहिक नित्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करके अपनी ओर लोगों के समक्ष रखा। लिटिल किंगडम वन के बच्चों द्वारा लघु नाटक की प्रस्तुति कर के वातावरण में बदलाव लाया गया । समारोह के दौरान दोनों विद्यालयों के बच्चों द्वारा विविध प्रकार के नित्यों व लघु नाटकों की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । उनकी प्रस्तुति दर्शकों द्वारा जमकर सराही गयी । कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई ।

कार्यक्रम का संचालन स्मृति व प्रतिमा राघव ने सयुंक्त रूप से शेरो- शायरी के बीच करके समारोह में चार चाँद लगा दिया । कार्यक्रम की समाप्ति पर रेशुका ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर के साथ साथ वर्तिका की अन्य पदाधिकारी महिलाएँ व दोनों विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षिकाएँ व अभिभावकगण उपस्थित थे।

Translate »