राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर सेवा समर्पण संस्थान की बैठक संपन्न

सोनभद्र।आज 15 दिसंबर 2019 को सेवा समर्पण संस्थान की बैठक सेवा कुंज आश्रम चपकी कारीडाड के प्रांगण में संपन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक वीरेंद्र नारायण शुक्ल ने किया बैठक को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि यदि हम कुछ पलों के लिए इतिहास की ओर देखें या किसी सफल व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालें तो हम देखते हैं कि, नाम, प्रसिद्धी और धन आसानी से नहीं आते हैं। इसके लिए लगन, नियमितता, धैर्य, और सबसे अधिक महत्वपूर्ण कुछ शारीरिक क्रियाओं अर्थात् स्वस्थ जीवन और सफलता के लिए एक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है। नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। किसी भी व्यक्ति की सफलता मानसिक और शारीरिक ऊर्जा पर निर्भर करती है। इतिहास बताता है कि, केवल वर्चस्व (प्रसिद्धी) ही राष्ट्र या व्यक्ति पर शासन करने की शक्ति हैयह माना जाता है कि, खेल और ताकत एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। यह सत्य है कि, खेल में भागीदारी करने वाले एक व्यक्ति के पास सामान्य व्यक्ति (जो व्यायाम नहीं करता हो) से अधिक ताकत होती है। खेलों में रुचि रखने वाला व्यक्ति महान शारीरिक ताकत विकसित कर सकता है और किसी भी राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में भागीदारी करने के द्वारा अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकता है। खेल प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने, शारीरिक समन्वय बनाए रखने, शरीर की ताकत को बढ़ाने और मानसिक शक्ति में सुधार करने में मदद करता है। इसीलिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम पूरे देश में ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन आ रहा है ।
बैठक में सेवा समर्पण संस्थान के प्रांतीय खेलकूद प्रमुख शिवप्रसाद ने बताया कि बड़े सौभाग्य का विषय है की इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से सोनभद्र के खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो कोच महेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में 30 सदस्य खिलाड़ियों के रूप में कानपुर जाएगी जो राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगी ।

बैठक में सेवा समर्पण संस्थान से जुड़े व सदैव अपना अभिन्न सहयोग प्रदान करने वाले विकास खंड नगवा के प्रमुख श्री प्रशांत सिंह जी के निधन पर 2 मिनट का शोक रख सभी कार्यकर्ताओं ने यह भगवान से इच्छा की की मृत आत्मा को अपने शरण में स्थान देते हुए उस परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने का संबल प्रदान करें।

बैठक में आनंद जी सह संगठन मंत्री सेवा समर्पण संस्थान ,जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर लखन राम जंगली ,जिला मंत्री अजित जी, उमेश शर्मा,जिला कार्य समिति सदस्य आलोक कुमार चतुर्वेदी , सतीश शर्मा जी, रामकुमार जी, हरीश जी ,डॉक्टर लाल जी सुमन जी, राधेश्याम बंका जी , आशीष जी, यदुवीर खरवार,जवाहर जोगी, अशर्फीलाल खरवार ।

Translate »