बाजार में सडक किनारे मिट्टी दुर्घटना को दे रही दावत

शाहगंज।सोनभद्र- कस्बे शाहगंज पिछले कुछ महिनों से बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर सजग प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सडक के एक तरफ किनारे दो मीटर खुदाई करने के बाद मिट्टी को दुकानदारों के दुकान के सामने छोड़ दिऐ जाने से ग्राहको एवं आने-जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है। बताया जाता है कि बाजार की पटरी को चौड़ा करने हेतू सड़क के किनारे की मिट्टी को खोद कर छोड़ दिया गया है जिससे दुकानदारी पर भी असर पड रहा है और ग्राहक अपने वाहन को सड़क पर खड़ा करने को मजबूर हो रहे है जिससे दुर्घटना की संभावना बराबर बनी हुई है। रहवासी आशुतोष सिंह पटेल,श्री प्रकाश सिंह, शंम्भू सोनी, सुभाष नागर सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है कि स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद सडक निर्माण विभाग के द्वारा सडक खुदाई कर मिट्टी छोड़ दिऐ जाने से अतिक्रमण से निजात नही मिल सका है।

Translate »