वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक, निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गयी है।

सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक, निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गयी है। उसकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय एवं समस्त पदाभिहित स्थलों पर निरीक्षण के लिए दिनांक 10 दिसम्बर,2019 से दिनांक 26 दिसम्बर 2019 तक उपलब्ध है। निर्वाचक नामावली की अर्हक तिथि 01 नवम्बर 2019 है। यदि कोई पूर्वोक्त अर्हक तारीख के सम्बन्ध में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/आपत्तियॉ हो तो दिनांक 10 दिसम्बर 2019 से दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को या उससे पूर्व स्नातक/शिक्षक हेतु नियम प्ररूप 18, 19, 7 एवं 8 में जो समुचित हो, को पदाभिहित स्थलों पर दाखिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल विकास खण्ड कार्यालय घोरावल के लिए तहसीलदार, घोरावल 9454416850 को पदाभिहित अधिकारी नामित किये गये हैं। इसी प्रकार मतदेय स्थल के लिए राजा शारदा महेष इं0का0 राबर्टसगंज कमरा न0-2 राजा शारदा महेष इं0का0 राबर्टसगंज कमरा न0-5 राजा शारदा महेष इं0का0 राबर्टसगंज कमरा न0-6 के लिए तहसीलदार राबर्ट्सगंज मो0 नं0-9454416848 को, सीमेन्ट फैक्ट्री इं0का0 चुर्क के लिए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सोनभद्र 9838418741 को, विकास खण्ड कार्यालय, चतरा के लिए खण्ड विकास अधिकारी, चतरा,9454465137 को, विकास खण्ड कार्यालय, चोपन के लिए खण्ड विकास अधिकारी, चोपन, 9454465135 को, इं0का0 ओबरा, प्रथम पार्श्व इं0का0 ओबरा, द्वितीय पार्श्वइं0का0 ओबरा, मध्य पार्श्व के लिए श्री संजय कुमार, अधि0अभि0 ओबरा बांध प्रखण्ड, ओबरा, 9415794329 को, विकास खण्ड कार्यालय, दुद्धी के लिए खण्ड विकास अधिकारी, दुद्धी, 9454465140 को, जिला परिषद प्रा0पा0 बीजपुर के लिए खण्ड विकास अधिकारी, वभनी, 9454465141 को, उ0मा0वि0 रेनुकूट, प्रथम पार्श्व उ0मा0वि0 रेनुकूट, द्वितीय पार्श्व के लिए गोविन्द यादव, सहायक श्रमायुक्त, पिपरी, 9760880281 को, रा0इं0का0 पिपरी के लिए उप जिलाधिकारी, दुद्धी, 9454416846 को, रा0इं0का0 अनपरा, क0न0-1 रा0इं0का0 अनपरा, क0न0-2रा0इं0का0 अनपरा, क0न0-3 के लिए सरजू राम, उप श्रमायुक्त, पिपरी, 9454453609 को तथा प्रा0पा0 बीना के लिए तहसीलदार, दुद्धी, 9454416849 को नामित किया गया है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »