सख्ती में दुद्धी महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा आईकार्ड और ड्रेस कोड में ही दिया जा रहा प्रवेश, मुख्यद्वार पर दो कर्मी तैनात।

समर जायसवाल

दुद्धी।भाऊ राव देवरस पीजी कालेज प्रसाशन ने अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सख़्ती बरत ली है।अब कालेज परिसर में प्रवेश के लिए मुख्यद्वार के छोटे गेट से ही कालेज में प्रवेश दिया जा रहा है।वह भी जिन छात्र छात्राओं द्वारा आईकार्ड दिखाया जा रहा है और जो प्रॉपर यूनिफार्म है उन्हें ही कालेज कैम्पस में घुसने की एंट्री दी जा रही है।कालेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने बताया कि कल दोपहर अराजक तत्वों ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर लगे ताला को तोड़ने की कोशिश की क्योंकि मुख्यद्वार पर छोटे गेट से प्रवेश अनिवार्य कर दिया गया यह कुछ अराजक तत्वों को नागवार लगी जो उन्होंने ऐसी हरकत करने की हिमाकत की।उन्होंने कहा कि मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जा चुकी है वहीं एहतियातन विद्यालय के मुख्यद्वार पर दो स्टाफ तैनात कर दिए गए है जिन्हें यह निर्देश जारी किए गए है कि जो छात्र छात्राएं आईकार्ड के साथ ड्रेस कोड में आये उन्हें ही कैम्पस में प्रवेश दिया जाए।उन्होंने बताया कि जब तक स्थिति सामान्य नही होती तब तक कालेज के मुख्य द्वार पर दो कर्मी तैनात रहेंगे।
बता दे कि प्राचार्य के इस कार्रवाई से विद्यालय में फेरी लगाने वाले छात्रों में हड़कंप व्याप्त है।जो बाइक लेकर विद्यालय तक फर्राटे भरते थे अब उनके मंसूबे पर पानी फिर चुका है।

Translate »