नवोदय व सीएचएस में प्रवेश हेतु निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारम्भ।

समर जायसवाल –

अमवार रोड स्थित सत्यम अकादमी में सँवारी जाएगी होनहारों का प्रतिभा।

कोचिंग के निदेशक राकेश गुप्ता की अनोखी पहल की हो रही भूरी भूरी प्रसंशा ।

दुद्धी।कस्बे के अमवार रोड स्थित सत्यम एकेडमी में नवोदय व सीएचएस में प्रवेश हेतु निःशुल्क तैयारी केंद्र का शुभारंभ आज मंगलवार को कर दिया गया ।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुद्धी तहसील मुख्यालय पर प्रतिभावान,गरीब छात्र छात्राओ के लिए सत्यम एकेडमी द्वारा निःशुल्क कोचिंग देना अपने आप मे गौरव का विषय है।इस एकेडमी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र, छात्राएं निश्चित रूप से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ साथ संस्थान का भी नाम रोशन करेंगे ।इसके लिए संस्थान के निदेशक का महत्वपूर्ण योगदान होगा। हम सभी क्षेत्र वासियों को मिलकर इस संस्थान का सहयोग करना चाहिए जिससे इस संस्थान में अध्यापन करने वाले छात्रों का भी हौसला अफजाई हो।इस क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उसे निखारने और सवारने की जरूरत है जिसके लिए सत्यम एकेडमी आगे आकर कार्य कर रही हैं। विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा ग्रामीण अंचल क्षेत्र के होनहार बच्चो के प्रतिभा को निखारने का यह एक सुनहरा व सराहनीय कदम है जिसके लिए एकेडमी बधाई का पात्र है। सत्यम एकेडमी से आज दर्जनों आदिवासी युवा सरकारी नौकरियों में है।एकेडमी के निदेशक राकेश गुप्ता ने कहा कि सत्यम एकेडमी में अब तक दुद्धी तहसील क्षेत्र के 50 से अधिक युवक व युवतियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित तैयारी कर के पुलिस, दरोगा ,रेलवे ग्रुप डी,
आर्मी ,क्लर्क ,लोको पायलट ,बीएसएफ आदि पदों चयनित होकर सरकारी नौकरी कर रहे है। सत्यम एकेडमी की अनुभवी अध्यापको की टीम द्वारा क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क नवोदय व सीएचएस की तैयारी कराने की जिम्मेदारी उठाई गयी है ताकि बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकल सके।इस मौके पर अमित पांडये,आदर्श तिवारी, सुहैल खान जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Translate »