85 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)विगत कई माह में सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बंदी के कारण अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तश्करी बिहार प्रान्त से की जा रही है।

इस सूचना पर अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतू आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जिला आबकारी अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह से वार्ता कर आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिंह के सहयोग से करमा प्राथमिक विद्यालय के सामने से एक कंटेनर पकड़े।

जिसमे 1175 पेटी शराब लदी थी जिसकी कीमत लगभग 85लाख रुपये है इसके साथ दो तस्कर भी पकड़े गए है ।सुनील साव पुत्र भरत साव निवासी 46/1सलकिया बवांगाछी थाना लीलुवा जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल दूसरे अभियुक्त दीनबंधु घोष पुत्र नागेश्वर घोष निवासी हाट श्रादी थाना नानूर जिला बीरभूम पश्चिम बंगाल इन लोगो के पास सर इम्पीरियल ब्लू,रॉयल स्टैग सेल इन हरियाणा 1175पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत85लाख बतायी जा रही है कंटेनर ट्रक H R 55N 0370 तथा 5000नगद व एक मोबाइल हाथ लगी है।

पकड़ने वालो में से प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिंह अनुपम सिंह आबकारी विभाग,गंगाधर मौर्य उपनीरिक्षक करमा ,भाई लाल सरोज,रोहित गहलोत,के सहयोग से गिरफ्तारी व बरामदगी हुई।

Translate »