बिजली व सोलर से कोसो दुर रन्दह के ग्रामिण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

अन्धेरे मे जीवन यापन करने को मजबुर

बभनी।हर घर बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना में करोड़ों रुपये का सरकारी बजट की खर्च के बावजुद भी लोग अन्धेरे मे जीवन यापन करने पर मजबुर है । ब्लाक के रन्दह व चैनपुर गांव मे दर्जनो घरो तक आज तक तक नही बिजली के पोल तार लगाये गये न ही लोगो को सोलर लाईट ही नसीब हुई । सौभाग्य योजना में कई गांवो मे जगह जगह अभी तक पूरा काम नही हुये है।बभनी ब्लाक के रन्दह व चैनपुर के ग्रामिणो द्वारा लगातार अधूरे काम की शिकायतें आ रही हैं।
लोगों के घर तक बिजली के पोल न लगने की शिकायतें ब्लाक के कई गांवो मे हैं। ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि जब फील्ड में ठेकेदारों ने काम पूरा ही नहीं किया तो उन्हें ऊर्जा विभाग ने ठेकेदार को करोड़ रुपये का भुगतान कैसे कर दिया। सोमवार को रन्दह गांव के ग्रामिणो का सब्र का बांध टुट पडा । ग्रामीण सडक पर उतर सरकार के खिलाफ नारेबाजी व उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामिणो ने जनप्रतिनिधियो पर मुहदेखी का आरोप लगाते हुये काफी रोष प्रकट किया लोगो का कहना है कि बहुत गांवो मे सोलर लाईट भी सरकार या जनप्रतिनिधियो द्वारा बांटी जा रही है । लेकिन जन प्रतिनिधियों का गरीबो पर कोई ध्यान नही है । जिनके घर पर बिजली है उन लोगो को तो सोलर लाईट भी मिल जा रही है लेकिन जिनके घर न बिजली है न सोलर लाईट है ऐसे लोगो की सरकार व जनप्रतिनिधि विधायक प्रधान जिला पंचायत ऐसे पात्र लोगो को सभी नजर अंदाज कर रहे है। यदि बभनी ब्लाक मे सोलर लाईट पाने वालो की जांच करा दिया जाय तो हजारो ऐसे लोग मिलेगे ।जिनके घर बिजली जल रही है। उन्ही लोगो को सोलर लाईट भी मिल रहा है । गरीब बेचारे केवल मुह देख रहे है। ग्रामिण
रामलखन देव सिंह बुधराम सोहर रामधनी मंगरु रामप्रसाद पवनसाय विश्वनाथ मानसिंह मानरुप बुधनुराम रामअौतार राजु बुझावन समेत दर्जोनो ग्रामीणो
ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये सौभाग्य योजना से वंचित लोगो के घर को उजाला कराने की मांग की है।

Translate »