
आज देर शाम राबर्ट्सगंज चुर्क मार्ग पर रौप प्राथमिक विद्यालय के सामने ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई जहां बाइक सवार गुड्डू पटेल निवासी सिलथरी गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों ने चुर्क चौकी इंचार्ज को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी चुर्क चौकी इंचार्ज राजेश सिंह मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चुर्क की तरफ से आ रही थी बाइक सवार रावर्टसगज की तरफ से आ रहा था ट्रैक्टर चालक फरार है स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं क्योंकि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं तथा इस मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है जिससे लोग आए दिन किसी न किसी वहां से टकरा ही जाते हैं चुर्क चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने ट्रेक्टर व बाईक को कब्जे में लिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal