सोनभद्र।आज दिनांक 09.12.2019 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र, आशीष श्रीवास्तव द्वारा थाना राबर्ट्सगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गार्द की सलामी लेते हुए सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए व्यवस्थित रखरखाव हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रा0गंज को निर्देशित किया गया। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता को पीली पर्ची देते हुए प्रार्थना-प्रत्र को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने व महिला सम्बन्धित प्रकरणों में विशेष रुप से सतर्कता बरते हुये प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थानें पर ही सम्मेलन कर समस्त अधि0/कर्म0गणों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।