ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
स्थानीय पीजी कालेज की छात्राओं ने रविवार की देर शाम छात्रनेत्री सोनाली मिश्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला।छात्राओं ने वीआईपी चौराहे से हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला।छात्र नेत्री सोनाली मिश्रा ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाए जाने चाहिए, हर दिन महिलाओं की आबरू पर हमले करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।रेप के मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का शुन्य होना बड़ी वजह है, डॉक्टर रेड्डी के साथ हुए अनैतिक कृत्य के सीधे तौर पर गुनाहगार हैदराबाद पुलिस भी है।गुनाह हो जाने के बाद उस पर दिखावटी लगाम लगाकर हैदराबाद पुलिस देश के लोगों को गुमराह कर रही है।इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश आहत है, सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील कदम उठाने चाहिए।देश के सभी बलात्कार के अपराधियों को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए।कैंडल मार्च के दौरान अंजली, सुनीता, मंजू, अनामिका, निधि, प्रीति यादव, नेहा आदि छात्राएं शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal